डेंगू मलेरिया बुखार से मरीजों की सखा संख्या मे लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है

सखा उन्नाव नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों डेंगू मलेरिया बुखार से पीडित मरीजों की संख्या मे लगातार बढोत्तरी हो रही है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी हैरान है। विभाग कस्बा सहित क्षेत्र मे गंदगी व फंगिग न होना इसकी वडी वजह मान रहा है। इन दिनो मे कस्बा सहित समूचा क्षेत्र वायरल व डेंगू की चपेट मे है। रोजाना सीएचसी मे दर्जनों मरीज बुखार से पीड़ित हो पहुच रहे है। अस्पताल प्रबंधन के पास भी वायरल फीवर के एंटी डोज नही है। जिसको लेकर विभाग मरीजो के ब्लड की जांच कर बुखार की पुष्टि करते हुए रेफर कर रहा है। वही रोजाना वायरल फवर से ग्रसित होकर लगभग आधा सैकड़ा मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहच रहे है। इतनी बड़ी संख्या मे मरीजो के होने के बावजूद नगर व क्षेत्र पंचायत प्रशासन मच्छरो के रोकथाम के लिए कोई माकूल प्रबंध नही कर रहा है। आज भी कस्बा निवासी इमरान खान पुत्र मुन्ना भी कई दिन से बुखार से पीड़ित होकर स्वास्थ्य केंद्र पहुचा। जिसकी बाहर से कराई गई कई खून की जांचों में लगातार प्लेटलेट्स कम होने की पुष्टि हुई है परिजनों के अनुसार वहाँ समुचित जाँच व इलाज न मिलने के कारण परिजन उसका फिलहाल प्राइवेट में इलाज कराने को मजबूर है। इसके भी पूर्व कस्बे के बाजार मोहल्ला निवासी भाई बहन को एक साथ डेंगू हो गया था। वही दूसरे दिन सराय मोहल्ला निवासी एख महिला भी डेगू की चपेट में आ गई थी। कई स्थानीय लोगो ने नगर व क्षेत्र प्रशासन स फा प्रशासन से फंगिग करवाने की अपील कर चुका है। मगर नगर व क्षेत्र प्रशासन फंगिग करवाने की जगह खानापूर्ति कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री करता नजर आ रहा है। वही मरीजो को रोजाना बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाईयां लिखी जाती है। जोकि स्वास्थ्य मंत्री व सीएमओ के आदेशो को धता बता रही है। सीएचसी में बुखार से बचाव के लिए पैरासीटामाल मेट्रोनिराजाल तक का अभाव रहता है। सीएचसी प्रभारी डा अरूण कुमार का कहना है कि हर माह दवाओ का स्टाक मंगाया जाता है। मरीजो की संख्या मे तेजी से बढ़ोत्तरी होने की वजह से दवाओ की कमी हो जाती है।