कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर तीनों दलों के साइन, ' शिवसेना से ही होगा सीएमः संजय राउत

 


शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत मिनिमम प्रोग्राम पर सहमत हैं और राज्यसभा सांसद संजय के हस्ताक्षर भी हो गए हैं। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र को राष्टपति शासन में ढकेलने का बहुत बड़ी साजिश है। मालम हो कि संजय राउत लगातार बीजेपी पर निशाना साधते आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा था कि बेशक, महाराष्ट्र में राउत ने सोमवार को कहा कि अगली सरकार शिवसेना के नेतृत्व कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार में बनने जा रही है। संजय राउत हो गया हैतीनों दल कॉमन ने कहा था कि पुराने एनडीए की हादसाः 6 बच्चों पर पलटा तुलना में नया एनडीए में काफी अलग है। आज के एनडीए का कौन संयोजक है? आडवाणी जी इसके संस्थापकों में से एक थे जो या तो छोड दिया है या फिर वे सक्रिय नहीं है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ लड़ने के बाद शिवसेना ने ढाई-ढाई साल मख्यमंत्री पद पर अडी रही। लेकिन, बीजेपी की तरफ से शिवसेना की यह मांग नहीं माने जाने के बाद शिवसेना के केन्द्र में एक मात्र नेता अरविंद सावंत ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। साभार